राजस्थान के जलवायुवीय खण्ड (Climatic zones of Rajasthan images)

 

राजस्थान के जलवायुवीय खण्ड

क्र. सं.कृषि जलवायु खंडजिलेऔसत वार्षिक वर्षा (mm)महत्त्वपूर्ण फसलेंमृदाकृषि अनुसंधान केंद्र
1.(IA) शुष्क पश्चिमी मैदानी क्षेत्रपश्चिमी जोधपुर, पश्चिमी बाड़मेर, चूरू का शुष्क क्षेत्र200-370तिल, ग्वार, बाजरा, मूँग, मोठमरुस्थलीय मृदा, मोटी रेत के टीले, कुछ स्थानों पर चूना युक्त मृदा पाई जाती है।मंडोर, जोधपुर
2.(IB) सिंचित उत्तरी पश्चिमी मैदानी क्षेत्रश्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़100-350जीरा, गेहूँ, गन्ना, ईसबगोल, ग्वार, सरसों, बाजरा खरीफ, दालें व धानकैल्सियम युक्त बलुई/रेतीली मिट‌्टी, जलोढ़ कैल्सियम युक्त मिट‌्टीश्रीगंगानगर
3.(IC) अति-शुष्क सिंचित क्षेत्रजैसलमेर, बीकानेर, चूरू की चार तहसीलें100-350कपास, बाजरा, ज्वार, खरीफ दालें, गेहूँ, सरसों, तिलरेगिस्तानी रेतीली मिट्‌टी, कैल्सियम युक्त बलुई मिट्टी, रेत के टीले एओलियन मिट्‌टीबीछवाल, बीकानेर
4.(IIA) अंत:वर्ती मैदानी क्षेत्रनागौर, सीकर, झुंझुनूँ पूर्वी चूरू300-500बाजरा, तिल, सरसों, गेहूँ, ज्वार, खरीफ दालेंरेतीली दोमट, भूरी व गहरी लाल मिट्‌टी गड्ढों में भरी रहती है।फतेहपुर, सीकर
5.(IIB) लूनी नदी का अंत:वर्ती मैदानी क्षेत्रपश्चिमी सिरोही, पूर्वी जोधपुर, पाली, जालोर300-500गेहूँ, बाजरा, चना, सरसों, तोरिया, मक्का, गन्ना, मूँगफली, कपासजोधपुर, जालोर व पाली में रेतीली लाल मिट्‌टी, पाली व सिरोही में पाली Sierzems मृदाकेशवाना, जालोर
6.(IIIA) अर्द्ध शुष्क पूर्वी मैदानी क्षेत्रअजमेर, जयपुर, टोंक एवं दौसा जिले का कुछ भाग500-700गेहूँ, बाजरा, मूँग, मूँगफली, चवला, सरसों, चना, जौ, ज्वारपूर्वी भाग में जलोढ़, उत्तर-पश्चिम में लिथोसोल, पहाड़ियों के निचले भाग में भूरे रंग की मृदादुर्गापुरा, जयपुर
7.(IIIB) बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी क्षेत्रअलवर, भरतपुर, धौलपुर, दक्षिण सवाईमाधोपुर, दौसा व करौली की कुछ तहसीलें500-700तिल, बाजरा, गेहूँ, सरसों, चना, मक्का, मूँगफली, जौ, ज्वारजल जमाव के लिए प्रवण जलोढ़ मृदा, हाल ही में इस जलोढ़ की कैल्सियम प्रकृति प्रेक्षित की गई है।नवगाँव, अलवर
8.(IVA)अर्द्ध आर्द्र दक्षिणी मैदानी एवं अरावली का पहाड़ी क्षेत्रभीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ व सिरोही का हिस्सा500-900मक्का, सोयाबीन, उड़द, ज्वार, गेहूँ, चना, सरसोंपहाड़ियों के निचले भागों में मिट्‌टी Lithosol और मैदानों में alluvial Soil पायी जाती है।उदयपुर
9.(IVB) आर्द्र दक्षिणी क्षेत्रबाँसवाड़ा, डूँगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ के हिस्से500-1100मक्का, धान, रबी, अरहर, सरसों, गन्ना, गेहूँमुख्य रूप से मध्यम लाल, अच्छी तरह से सूखी कैल्सियम युक्त मृदा पहाड़ी क्षेत्र में, उथली किंतु घाटियों में गहरी मृदा। 
10.(V) आर्द्र दक्षिणी पूर्वी मैदानबूँदी, कोटा, झालावाड़ व सवाई माधोपुर का हिस्सा650-1000गेहूँ, सोयाबीन, मक्का, धान, उड़द, सरसों, तोरिया, कपास, गन्ना, अफीममूल रूप से काली जलोढ़, दोमट मृदा, भूजल में लवणताउम्मेदगंज, कोटा

· भारत में कृषि जलवायु खंड – 15

· राजस्थान को 10 कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है।

· इन क्षेत्रों को वर्षा तापमान जैसे जलवायु मानकों के आधार पर वर्गीकृत किया गया है।

· ICAR व NARP के अनुसार भारत में कृषि जलवायु खंड = 131

· NARP  के अनुसार भारत में कृषि पारिस्थितिकी खंड = 8

· योजना आयोग (वर्तमान में नीति आयोग के अनुसार) भारत में कृषि जलवायु खंड = 15

· नीति आयोग के अनुसार कृषि जलवायु खंड के उपक्षेत्र = 72

· NBSSLUP के अनुसार कृषि पारिस्थितिकी क्षेत्र = 20

· NBSSLUP के अनुसार कृषि पारिस्थितिकी के उपक्षेत्र = 60

· भारत के कृषि जलवायु खंडों में राजस्थान 6, 8, 14वें में शामिल है।

· राजस्थान का उत्तरी भाग (श्री गंगानगर) VIवें खंड में शामिल है।

· राजस्थान का पूर्वी भाग VIIIवें खंड में शामिल है।

· राजस्थान का पश्चिमी भाग 14वें खंड में शामिल है।

· 14वें खंड में राजस्थान का सर्वाधिक क्षेत्रफल शामिल है।

IA (शुष्क पश्चिमी मैदानी क्षेत्र):-

· कृषि विश्वविद्यालय मंडोर, जोधपुर

· मसाला पार्क जोधपुर

· CAZRI, जोधपुर

IB (सिंचित उत्तरी पश्चिमी मैदानी क्षेत्र):-

· सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन वाला कृषि जलवायु खंड

· सर्वाधिक सिंचित क्षेत्रफल वाला कृषि जलवायु खंड

IC (अति-शुष्क सिंचित क्षेत्र):-

· क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जलवायु खंड (7.70 मिलियन हेक्टेयर)

· सबसे कम वर्षा वाला जलवायु खंड

· खजूर अनुसंधान केंद्र, बीकानेर

· राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केंद्र, बीकानेर

· घोड़ा अनुसंधान केंद्र, बीकानेर

· स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU), बीकानेर

· खजूर व बेर का जीन बैंक, बीकानेर

· केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर

IIA (अंत:स्थलीय जलोत्सरण मैदानी क्षेत्र):-

· राजस्थान का प्रथम KVK – फतेहपुर, सीकर (1974)

IIB (लूणी नदी का अंत:वर्ती मैदानी क्षेत्र):-

· राजस्थान में ICAR के अधीन प्रथम KVK – सुमेरपुर, पाली

IIIA (अर्द्ध शुष्क पूर्वी मैदानी क्षेत्र):-

· बीजीय मसालों का NRC, तबीजी, अजमेर

· SKNAU, जोबनेर (जयपुर)

IIIB (बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी क्षेत्र):-

· सरसों अनुसंधान केंद्र, सेवर (भरतपुर)

IVA (अर्द्ध आर्द्र दक्षिणी मैदान एवं अरावली पहाड़ी क्षेत्र):-

· महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

IVB (आर्द्र दक्षिणी क्षेत्र):-

· क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जलवायु खंड (1.72 मिलियन हेक्टेयर)

V (आर्द्र दक्षिणी पूर्वी मैदान):-

· सर्वाधिक वर्षा वाला कृषि जलवायु खंड

· कृषि विश्वविद्यालय, कोटा

· उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़

4 thoughts on “राजस्थान के जलवायुवीय खण्ड (Climatic zones of Rajasthan images)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *