पादप कार्यिकी
पादप कार्यिकी परासरण (Osmosis) या परासरणीय विसरण (Osmotic Diffusion)– – जब दो विभिन्न सान्द्रता वाले विलयनों को अर्द्ध-पारगम्य झिल्ली के द्वारा पृथक् कर दिया जाता है तब विलायक का कम सान्द्रता वाले विलयन से अधिक सान्द्रता वाले विलयन की तरफ अर्द्ध-पारगम्य झिल्ली से होकर जाना, परासरण (Osmosis) कहलाता है। – अर्द्ध-पारगम्य झिल्ली के द्वारा (H2O) विलायक का अपनी अधिक सान्द्रता से कम सान्द्रता की ओर जाना परासरण कहलाता है। – परासरण के अंतर्गत जब कोशिका में जल का प्रवेश होता है तो इसे अन्त:परासरण (Endosmosis) कहते हैं (किशमिश का पानी में फूलना) तथा जब कोशिका से जल बाहर निकलता है तो इसे परासरण (Exomosis) …